7 टन एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा , 14 घंटे बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती महरोज पुलिया के पास एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर जो की गुजरात के कांडला से हरियाणा के रोहतक जा रहा था। इसी दौरान रविवार की रात्रि करीब 1:00 बजे किसी वाहन के साइड दबा देने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी गई। उसके बाद सोमवार को सुबह करीब 11:00 बजे सूचना लगी कि जो टैंकर पलटा है उसमें एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है जिसको लेकर मौके पर विराटनगर एसडीएम अमिता मान, तहसीलदार लालाराम यादव,जयपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी वैभव सहित भाबरु थाना पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। वही जैसे ही पुलिस ने उपस्थित लोगों ने 5 क्रेन की सहायता से टैंकर को उठाने का प्रयास किया तो एकाएक महसूस हुआ कि टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है। इसके बाद मौके पर सिविल डिफेंस की टीम को जयपुर से बुलाया गया जहां उनकी मौजूदगी में प्रशासन ने पांच क्रेन की सहायता से टैंकर को खड़ा करवाया। इसके बाद 14 घंटे के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार टैंकर में करीब 17 टन एलपीजी गैस भरी हुई थी वहीं प्रशासनिक लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।वही मौके पर चार दमकल की गाड़ी व उनके अग्निशमन प्रभारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर विराटनगर वृत्तधिकारी शिप्रा राजावत,भवरू थाना अधिकारी रविंद्र चौधरी, प्रागपूरा थानाअधिकारी राजेश मीणा सहित पुलिस का जाब्ता तैनात रहा।