विशेष योग्यजनों की समस्याओं के लिए तहसील स्तर पर किए जा रहे शिविर आयोजित: विशेष योग्यजन आयुक्त
20 स्कूटी, 10 ट्राइसाईकिल, 4 व्हीलचेयर, 10 बेसाखी, 2 श्रवण यंत्र एवं प्रमाण पत्र किए वितरित
सवाई माधोपुर, 26 मार्च। यूथ 4 जॉब्स फाउंडेशन सवाई माधोपुर द्वारा ग्रासरूट एकेडमी कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्कूटी एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह रेलवे संस्थान लोको स्टेशन के सभागार आयोजित हुआ।
विशेष योग्यजन आयुक्त ने कहा कि राज सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विशेष योग्यजनों के प्रति संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने विशेष योग्यजनों को सरकारी नौकरी में 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया हुआ है।
राजस्थान भारत का पहला राज्य है जहां प्रतिवर्ष विशेष योग्यजन के लिए 5 हजार स्कूटी वितरण का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष भी माननीय मुख्यमंत्री ने अपनी बजट घोषणा में 5 हजार स्कूटी विशेष योग्यजनों को देने की घोषणा भी की है।
उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों की समस्याओं का हल उनकी नजदीक की तहसील में करने के लिए विशेष योग्यजन आयुक्त के निर्देशन में विभाग द्वारा नियमित रूप से 392 तहसीलों में शिविर आयोजित कर उनकी सभी समस्याओं का हल करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर के विशेष योग्यजनों की समस्याओं का निराकरण उनके तहसीलों में ही करने के लिए तहसील स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ-साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ प्रदान करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पालनहार योजना अंतर्गत बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी करते हुए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 500 रूपए के बजाय अब 750 रूपए तथा 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को 1 हजार रूपए के स्थान पर 1 हजार 500 रुपए देने की मुख्यमंत्री महोदय द्वारा घोषणा की गई है।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 20 स्कूटी, 10 ट्राइसाईकिल, 4 व्हीलचेयर, 10 बेसाखी, 2 श्रवण यंत्र एवं प्रमाण पत्रों का वितरण विशेष योग्यजनों को किया।
इस अवसर पर यूथ 4 जॉब्स फाउंडेशन संस्था के ग्रासरूट प्रोजेक्ट हेड विष्णु वर्धन ने विभिन्न राज्यों में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। संस्था के सतेंद्र पाल ने स्वराज एबिलिटी जॉब पोर्टल के बारे में उपस्थित विशेष योग्यजनों को विस्तृत जानकारी दी।
राजस्थान हेड मेहताब सिंह ने यूडी आईडी के महत्व के बारे में सभी विशेष योग्यजनों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था यूडी आईडी कार्ड बनाने में सभी दिव्यांगों की मदद करने का कार्यक्रम का संचालन भी कर रही है। किसी भी विशेष योग्यजन को यूडी आईडी कार्ड बनवाना हो तो आप हमारे दिव्यांग मित्र मुरारी लाल मीणा और योगेंद्र सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
इस संस्था के सवाई माधोपुर सेंटर पर कार्यरत एमटीटी ट्रेनर संजय शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था विशेष योग्यजनों को 1 महीने का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनके रोजगार और स्वरोजगार में मदद करती है। एडवोकेसी एवं इंफॉर्मेशन गाइडेंस जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष योग्यजनों एवं समाज के अन्य लोगों को विशेष योग्यजनों के अधिकार एवं उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक करने का कार्य भी कर रही है।
सवाई माधोपुर सेंटर पर कार्यरत विशेष योग्यजन आयुक्त सलाहकार अमर सिंह मीणा ने बताया कि अब तक सवाई माधोपुर सेंटर से 50 से अधिक विशेष योग्यजनों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहीं 30 से अधिक विशेष योग्यजनों को रोजगार यह स्वरोजगार का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी दिव्यांग को किसी मदद की आवश्यकता हो तो वह निसंकोच हमारी संस्था से संपर्क कर सकता है।
इस दौरान उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मीना आर्य, विशेष योग्यजन समिति अध्यक्ष मुरारी लाल बैरवा, जतिन हाडा, रामसहाय सिंनवाल, लक्ष्मी नारायण सेन, अमर सिंह मीणा सहित विशेष योग्यजन उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- 26 पीआरओं 1 से 4 विशेष योग्यजनों को स्कूटी वितरण करते विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा।
फोटो कैप्शन:- 26 पीआरओ 5 ट्राईसाइकिल वितरित करते विशेष योग्यजन आयुक्त।