प्रदूषण नियंत्रण हेतु सामूहिक प्रयास जरूरी - मंत्री जूली
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में नीमराना में एचआर फोरम ऑफ नीमराना एन. सी. आर. एवं ग्रीनरूटस सोलर पावर व चक्र इनोवेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोलर पावर प्लांट तथा डीजल जनरेटर का गैस एवं डीजल से संचालन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
मंत्री जूली ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदूषण वर्तमान में बडी समस्या बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु सामूहिक रूप से समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए उद्योग जगत नवाचारों को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग इस प्रकार की प्रणाली को अपनाए जिससे प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि उद्योग वर्तमान में सोलर पावर प्लांट्स की ओर अग्रसर हो रहे हैं जिससे प्रदूषण भी कम होता तथा बिजली की बचत भी होती है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार एवं प्रशासन उद्योगों की प्रत्येक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत के लिए विभिन्न जरूरतों को पूरा करने हेतु पूर्ण प्रयास रहेंगे।
कार्यक्रम में ग्रीनरूट्स रिन्यूएबल के निदेशक अनुप अरोड़ा ने सोलर पावर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उसके लाभों के बारे में बताया। चक्र इनोवेशन के उपाध्यक्ष गौरव कुमार द्वारा डीजल जनरेटर में डयूल फ्यूल किट एवं आरईसीडी लगाए जाने के फायदे बताए ताकि डीजल जेनरेटर पीएनजी एवं डीजल दोनों ईंधन द्वारा संचालित हो सके जिससे प्रदूषण नियंत्रण किया जा सके। केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चार्टेड इंजीनियर्स द्वारा सेमिनार विषय पर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की क्षेत्रीय अधिकारी सोनाली चौधरी, उपश्रमायुक्त राकेश चौधरी, रीको नीमराना के वरिष्ठ महाप्रबंधक राहुल भट्ट, शाहजहांपुर रीको के रीजनल महाप्रबंधक शिवकुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक आर. के सिंह, भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण लांबा सहित उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।