शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर मारपीट 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय सदर पुलिस थाने में डालाराम पुत्र भगवानाराम जाट निवासी गांव चाड़वास ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया है कि शाम को करीब साढ़े सात बजे मैं और गजानंद ढ़ाका डूंगर बालाजी से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे। तभी एक क्रेशर के पास पहुंचे, तो विनोद जाट व कन्हैयालाल जाट निवासीगण सुजानगढ़ ने हमारी बाईक के सामने आ गए, जिस पर मैंने बाईक रोक ली। प्रार्थी का आरोप है कि दोनों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर मेरे साथ मारपीट की। जबकि पीछे बैठा गजानंद भाग गया और तीन-चार दूसरे लोगों को लेकर आया, जिन्होंने बीच बचाव करके मुझे छुड़वाया। इस पर आरोपी अंधेरे में खेतों की ओर भाग गए। 
 इसी प्रकार भगवानाराम पुत्र पुरखाराम जाट निवासी बालेरां ने भी इन्हीं दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बताया है कि शाम को मैं सुजानगढ़ से गोपालपुरा की ओर बाईक लेकर जा रहा था। जिस पर कन्हैयालाल और विनोद ने मुझसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपियों ने पत्थर से आंख के पास चोट पहुंचाई। पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। जबकि दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।