निर्माण कार्य के बेसमेंट में पानी भर जाने से हवेली का आधा हिस्सा गिरा

निर्माण कार्य के बेसमेंट में पानी भर जाने से हवेली का आधा हिस्सा गिरा

आवासीय स्वीकृति में करवाया जा रहा था व्यवसाय निर्माण

बीदासर- कस्बे के वार्ड 03 मंडी बाजार गांधी चौक रोड़ स्थित अरुण कुमार दामोदर प्रसाद चौधरी की वर्षों पुरानी ऐतिहासिक हवेली की नींव में बारिश का पानी भर जाने से गिर गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बाद से लगातार हो रही बारिश की वजह से पास ही में कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए खोदे गए बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया और हवेली की नीवों में अधिक मात्रा में पानी चले जाने के कारण गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हवेली का आधा हिस्सा गिर गया। गनिमत यह रही कि हवेली का हिस्सा गिरने के समय प्रातकाल होने के कारण कोई आवागमन नही था। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। यदि दिन के समय हवेली का हिस्सा गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पालिका की अनदेखी के चलते कस्बे के बीचों बीच सबसे व्यस्तम मार्ग पर आवासीय निर्माण की स्वीकृति में बेसमेंट खोदा गया जिससे पास ही के अन्य मकानों में दरारें आई है ओर जनहानी होने का खतरा मंडरा रहा है।