टीबी के मरीजो को एक प्रयास संस्था द्वारा 6 माह के लिए गोद लेकर किया पोषाहार वितरण सामजिक सरोकार में अग्रणी एक प्रयास संस्था की बेहतरीन शुरुआत – जिला कलेक्टर
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना को सफल बनाना हमारा नैतिक दायित्व डॉ. एस. सी. मित्तल (चेयरमैन रेड क्रॉस)
अलवर। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुमुद गुप्ता ने बताया कि एक प्रयास संस्था एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रयास संस्था अलवर द्वारा 150 टीबी के मरीजो को 6 माह तक गोद लेकर पोषण आहार किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पुखराज सेन ,कार्यक्रम अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन व आई एम ए अध्यक्ष डॉ.एस.सी. मित्तल ,विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष विजय सोल्वेक्स अलवर एस.के.पारीक, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा, विशिष्ट अतिथि. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश बैरवा, विशिष्ट अतिथि डी.टी.ओ. डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने गणेश जी की मूर्ति पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर किया तद्पश्चात जिला कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
एक प्रयास संस्था की अध्यक्ष अरुणा देवड़ा एवं संयोजक डॉ. कुमुद गुप्ता ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम को करने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ब्रांच सेंट जॉन एम्बुलेंस अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने हमें मोटीवेट किया और पहले हमने 20 मरीज फिर 50 उसके बाद 80 फिर 100-120 और अंत में 150 मरीजो को गोद लेने का लक्ष्य हमारी संस्था के सदस्यों के सहयोग से पूरा किया है मै सभी सदस्यों को बधाई देना चाहूँगी। पोषण आहार के किट में हर मरीज को गेंहू ,सोया दाल, चना दाल, भुना चना, गुड़, साबत मूँग तथा सरसों का तेल किट में दिया जा रहा है जो अगले 6 माह तक दिया जाएगा। अध्यक्ष अरुणा देवड़ा ने संस्था के बारे में विस्तृत जाकारी भी प्रदान की
डी.टी.ओ. डॉ.योगेन्द्र शर्मा ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के अन्तर्गत 150 मरीज गोद लेने पर एक प्रयास संस्था अलवर को बधाई एवं सहयोग हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर ब्रांच को धन्यवाद देते हुए निक्षय मित्र योजना के बारे में सभी को जानकारी भी प्रदान की।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने अपने उद्बोधन में अध्यक्ष अरुणा देवड़ा एवं एक प्रयास की समस्त टीम को सामजिक सरोकार में बेहतरीन कार्य करने की बधाई देते हुए कहा कि सामजिक सरोकार में अग्रणी एक प्रयास संस्था की बेहतरीन शुरुआत है इसी तरह अन्य समाज सेवी संस्थाये भी आगे आकर इस नेक कार्य में भागीदारी ले तो जल्द ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो जाएगा साथ ही सेंट जॉन एम्बुलेंस अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता को भी बधाई दी कि एक प्रयास संस्था को मोटीवेट करके इस नेक कार्य को पूरा करवाया है। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने सभी भामाशाहो को जिन्होंने टीबी मरीजो को गोद लिया है उन सभी को मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन व आई एम ए अलवर के अध्यक्ष डॉ. एस. सी. मित्तल ने अपने उद्बोधन में एक प्रयास संस्था की सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना को सफल बनाना हमारा नैतिक दायित्व है जो हर संस्था के स्तर पर ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति को अपना नैतिक दायित्व समझकर इस तरह के सामजिक सरोकार में भागीदारी निभानी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि विजय सोल्वेक्स कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट एस.के.पारीक जी ने कहा की एक प्रयास संस्था सामजिक सरोकार में अपना परचम लहरा रही है और हर दिशा में जहाँ भी मौका मिल रहा है इस तरह के कार्य करके अपनी एक अमिट पहचान बना चुकी है।
कार्यक्रम के अंत में 150 टीबी मरीजो को किट वितरण करने पश्चात धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ. कुमुद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट पी.पी.एम. कोऑर्डिनेटर लव शर्मा, एम.डी.आर. टीबी कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी से जितेन्द्र सिंह, छोटे लाल, मुकेश कुमार का सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.कुमुद गुप्ता एवं गिरीश गुप्ता थे मंच संचालन गिरीश गुप्ता ने किया।