अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग को लेकर थानाधिकारी को युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग को लेकर थानाधिकारी को युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर। शहर के युवाओं ने रविवार को एनएसयूआई के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि कांत सैनी के नेतृत्व में थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर शहर के विभिन्न स्थानों पर बेची जा रही अवैध शराब और निर्धारित समय के बाद बेची जा रही शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर और शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शराब की निर्धारित दुकानों के अतिरिक्त शराब ठेकेदारों द्वारा विभिन्न गली मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से खुलेआम शराब बेची जा रही है। इसके साथ ही वर्तमान में संचालित लाइसेंस धारी दुकानें भी सुबह 6 से रात्रि 12 बजे तक खुली रहती है और शराब कारोबारियों द्वारा सरकार के टाइम टेबल का उल्लंघन कर देर रात तक शराब की अपनी दुकानों के पास छोटी खिड़कियां खोलकर बिक्री की जा रही है। जिसके कारण सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों के कारण गली मोहल्ले में महिलाओं व बालिकाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध ब्रांच खोलकर जिन स्थानों पर बिक्री की जा रही है वह स्थान स्कूल, अस्पताल व मंदिरों के आसपास क्षेत्र में भी है। जिस कारण उक्त अवैध शराब बिक्री जनसामान्य के लिए बेहद कष्टदायक एवं परेशानी पैदा करने वाली है। उक्त अवैध शराब बिक्री के क्षेत्र में अपराधियों का आतंक भी बढ़ रहा है और शराब कारोबारियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं। जिस कारण यह लोग खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरदारशहर में निर्धारित समय के पश्चात की जा रही शराब बिक्री एवं विभिन्न स्थानों पर संचालित अवैध शराब की ब्रांच के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर दिनेश स्वामी, दीपक राकसिया, तरुण सैनी, सुनील सैनी, संजय सैनी, नितेश बगड़िया, आकाश झुन्झनावत, किशनलाल राव, परसाराम जाट आदि मौजूद रहे।