भजनलाल सरकार बनी सुशासन का प्रतीक: जोगाराम पटेल  

भजनलाल सरकार बनी सुशासन का प्रतीक: जोगाराम पटेल  

जयपुर। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भजनलाल सरकार को सुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, लेकिन अब अपराधियों और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में जनता का राज है, अपराधी या तो जेल में हैं या राज्य छोड़कर भाग चुके हैं।  

अपराध और माफिया पर कसी नकेल  
पटेल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था सख्त हुई है और बजरी माफिया पर भी कठोर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि सरकार के एक साल पूरे होने के बावजूद विपक्ष किसी भी तरह का गंभीर आरोप नहीं लगा सका।  

विकास की राह पर राजस्थान  
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सुशासन का बेहतरीन मॉडल स्थापित कर रहे हैं। उनकी सरकार ने *रामजल सेतु लिंक परियोजना (एमपीकेसी परियोजना)* का एमओए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हस्ताक्षर कर त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है, जिससे पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों में 4 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और 3 करोड़ से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।  

ऊर्जा क्षेत्र में बड़े सुधार 
पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण राज्य का ऊर्जा क्षेत्र संकट में था और थर्मल प्लांट कोयले की कमी से जूझ रहे थे। लेकिन भजनलाल सरकार ने बिजली आपूर्ति और उत्पादन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं।  

किसानों को दिन में मिलेगी बिजली 
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग से 2.24 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे वर्ष 2027 तक किसानों को दिन के समय भी बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।  

पटेल ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि बजट सत्र में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण के दौरान कोई व्यवधान नहीं हुआ। यह सरकार की स्थिरता और अच्छे प्रशासन का प्रमाण है।