भजनलाल सरकार का बड़ा कदम: जल जीवन मिशन के कार्यों को मिलेगी नई रफ्तार, 23 जिलों में 658 करोड़ से 181 कार्यादेश जारी
जयपुर, 5 नवंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 23 जिलों में 46 पंचायत समितियों के 507 गांवों के लिए 181 कार्यादेश जारी करने हेतु 658.12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इस राशि से 1.12 लाख घरों में घरेलू जल कनेक्शन स्थापित कर ‘हर घर जल’ का सपना साकार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस योजना पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया, जिससे कार्य में देरी हुई। अब राज्य सरकार मिशन को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल के अनुसार, अजमेर, बालोतरा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ सहित 19 जिलों में कार्यादेश जारी किए जाएंगे, जबकि आचार संहिता लागू होने के कारण अलवर, डुंगरपुर और झुंझुनु जैसे जिलों में कार्यादेश बाद में दिए जाएंगे।