ऑन ड्यूटी वर्दी में रील बनाना पड़ा भारी, एसएचओ सस्पैंड 

ऑन ड्यूटी वर्दी में रील बनाना पड़ा भारी, एसएचओ सस्पैंड 


जयपुर टाइम्स 
मोतिहारी। मोतिहारी में एक महिला दारोगा इन दिनों अपने वर्दी में रील बनाने में इस तरह मशगूल है कि क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया पर उनके अदा के कायल हो रहे हैं। अब उन पर कार्रवाई हुई है। एसपी ने उस महिला दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

महिला दरोगा सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर हो गई वायरल:

मोतिहारी में क्राइम कंट्रोल करने के लिए जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। रोज जिले की पुलिसिंग को सुधारने के लिए नए नए तरकीब का इस्तेमाल करते रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक महिला दरोगा सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वायरल हो रही हैं, जिससे पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हो रही है। ताजा मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र का है, जहां कार्यरत एक महिला दरोगा प्रियंका गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर क्षेत्र में खूब वायरल हो रही है। मैडम तो ऑन ड्यूटी भी रील बनाने से नहीं चूकती है, चाहे भले ही पुलिसिंग के काम से निकली हो या बैंक की जांच में। इतना ही नहीं मैडम सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल भी रील बनाने के लिए ही करती है।