पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह: मुख्यमंत्री भजनलाल बोले - सरकार सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विकास के लिए प्रतिबद्ध

चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मंदिर हमारी संस्कृति व परंपराओं के संरक्षक हैं और आस्था के केंद्र होने के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास भी और विरासत भी’ के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में अभूतपूर्व बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और जल आपूर्ति एवं बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जा रही हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तेजाजी मंदिर, मंगलेश्वर मंदिर और पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। समारोह में कई मंत्री, सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।