पेंशनर्स मंच उप शाखा चौमू का वार्षिक पेंशनर्स सम्मान समारोह 17 दिसंबर को
70 एवं 80 वर्षीय पेंशनर्स का होगा सम्मान
चौमू l राजस्थान पेंशनर्स मंच, जयपुर उप शाखा चौमू का 20 वां वार्षिक पेंशनर्स सम्मान समारोह 17 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शहर के रेनवाल रोड स्थित शीश महल गार्डन में आयोजित किया जाएगा l पेंशनर्स मंच के अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर शिखा मील बराला होगी l अध्यक्षता पेंशन मंच जयपुर के जिलाध्यक्ष गुलाबचंद लांबा करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, भगवान सहाय सैनी, नगर परिषद चौमू के सभापति विष्णु कुमार सैनी, उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह, भारतीय स्टेट बैंक चौमू शाखा के प्रबंधक आकाश भार्गव होंगे l पेंशनर्स मंच के मंत्री सीताराम बुनकर ने बताया कि पेंशनर्स सम्मान समारोह में 70 एवं 80 वर्षीय पेंशनर्स का सम्मान किया जाएगा l