स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में पांच द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेठ बुद्धमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय में किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर अशोक कुमार पारीक, कॉलेज प्राचार्य डॉ कविता शर्मा, सहायक आचार्य डॉ शेर सिंह, डॉ प्रभाकर दीक्षित आदि अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर पारीक कहा कि अनुशासन का दूसरा नाम स्काउट है। स्काउट गाइड शिविरों के माध्यम से देश के लिए नागरिक तैयार किए जाते हैं। इस अवसर पर डॉ कविता शर्मा ने कहा की स्काउट गाइड गतिविधि के माध्यम से बालकों में सेवा समर्पण स्वावलंबन जैसे संस्कारों का समावेश होता है। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि शिविर में तहसील की स्काउट गाइड गतिविधि से पंजीकृत संस्थाओं के लगभग 370 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर में विभिन्न विषयों जैसे नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, कंपास, मार्च पास्ट, प्राथमिक चिकित्सा सहायता आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्काउट विभाग में प्रशिक्षक सुरेश चंद्र शर्मा, रामकरण सरावग, गोविंद प्रसाद गौड़, रतनलाल घीटांला, विनोद कुमार मीणा, सुरेश घोटड़, मदन सिंह रायका, रामजस बरोड़, ललित कुमार वर्मा, धर्मपाल सोनी, दलिप कुमार, राजेश बसेरा, शिवराज सिंह चारण, योगेश खिची, सुभाष चन्द्र शर्मा, अनिल कुमार, अजीत सिंह शेरावत, गाइड विभाग में प्रशिक्षक सरोज पारीक, अरुणा शर्मा, इंदुबाला वर्मा,  मीनाक्षी अग्रवाल, निशा माली, कृष्णा प्रजापत, सुशीला स्वामी, दूर्गेश चौहान, रेणु चौधरी, अभिलाषा
आदि दक्ष प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वरिष्ठ गाइडर सरोज पारीक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।