सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से अजमेर दरगाह में चादर पेश, उर्स पर दी शुभकामनाएं

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भेजी गई चादर मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने अजमेर शरीफ दरगाह में पेश की। इस अवसर पर मेवाती ने मुख्यमंत्री का संदेश बुलंद दरवाजे से पढ़ते हुए प्रदेश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने 813वें उर्स के अवसर पर सभी ज़ायरिनों को शुभकामनाएं दीं और गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने दरगाह के माध्यम से राजस्थान और देश-दुनिया में अमन, खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी।
हमीद खान मेवाती ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूसरी बार दरगाह में चादर भेजकर सभी समुदायों को एक साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया है। यह उनके सभी धर्मों के प्रति सम्मान और राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
दरगाह में चादर पेश करने के दौरान गद्दीनशीन खादिम सैयद अफशांन चिश्ती भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के संदेश में राजस्थान के 8 करोड़ लोगों के कल्याण और समृद्धि की कामना की गई। उर्स के मुख्य दिन, छठी शरीफ, पर मुख्यमंत्री का संदेश तमाम ज़ायरिनों को पढ़कर सुनाया जाएगा।