राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज आज
जयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बुधवार से पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राज्य मंत्री के.के. विश्नोई उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, समापन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।
महोत्सव का थीम ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार’ रखा गया है। इसमें सामूहिक लोक गायन, नृत्य, कविता पाठ, चित्रकला, हस्तकला, कबड्डी, खो-खो, और रस्साकशी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार और उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को **यूथ आइकन पुरस्कार** से सम्मानित किया जाएगा।
युवा मामले व खेल मंत्री कर्नल राठौड़ ने अधिकारियों को आगंतुकों की सुरक्षा, आवास, और भोजन की उच्चस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी व्यवस्थाओं की सतत् निगरानी का आग्रह किया।
महोत्सव में राजस्थान की लुप्त कला जैसे फड़, रावण हत्था, कठपुतली और मांडणा पर आधारित प्रदर्शन भी होंगे। प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से प्रेरणादायक सत्र आयोजित करने की योजना है। आयोजन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की भागीदारी रहेगी।