ऊष्ट्र रोग निदान शिविर का आयोजन, संयुक्त निदेशक ने व्यवस्थाओं पर जताया संतोष  

ऊष्ट्र रोग निदान शिविर का आयोजन, संयुक्त निदेशक ने व्यवस्थाओं पर जताया संतोष  


जयपुर टाइम्स 
जमवारामगढ़। प्रदेश की भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की सफलता के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जमवारामगढ़ उपखंड के चावंडिया गांव में ऊष्ट्र रोग निदान एवं उपचार शिविर और उष्ट्र पालक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हनुमान सहाय मीणा के निर्देशानुसार हुआ।  

शिविर में 418 ऊंटों का उपचार 
शिविर प्रभारी डॉ. गणेश गोयल ने बताया कि शिविर में 418 ऊंटों को सर्रा बीमारी के टीके लगाए गए। इसके अलावा ऊंटों के खाज-खुजली, घाव और दस्त का इलाज किया गया। पशुपालकों को उनके पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए जानकारी दी गई।  

संयुक्त निदेशक का औचक निरीक्षण 
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हनुमान सहाय मीणा ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणेश गोयल और उनकी टीम की सराहना की।  

विशेषज्ञों और कर्मियों की भागीदारी
शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश अटल, डॉ. सुनिल मल्होत्रा, डॉ. महावीर मीणा, और अन्य कर्मचारी भूपेंद्र मीणा, विजय मीणा, राधेश्याम शर्मा और विश्राम गुर्जर सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहे।  

यह आयोजन ऊष्ट्र पालकों को पशुओं के स्वास्थ्य और देखभाल के महत्व पर जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।