शौर्य प्रशिक्षण मे भाग लेने बहनों का एक दल हुआ रवाना
श्रीमाधोपुर
विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा वाहिनी ओर से जयपुर प्रांत में 23 मई से 30 मई तक आयोजित होने वाले शौर्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए श्रीमाधोपुर से एक लड़कियों का दल मानसरोवर के अग्रसेन भवन के लिए बस के माध्यम से उमाशंकर ठठेरा के नेतृत्व में रवाना हुआ
विहिप जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की जयपुर मे 23 मई से 30 मई तक विहिप के द्वारा दुर्गा वाहिनी का आयोजित होने वाले शौर्य प्रशिक्षण भाग लेंगी
वाहिनी हिंदू युवतियों का एक गतिशील स्वैच्छिक संगठन है। किसी भी राष्ट्र की शक्ति या ऊर्जा का केंद्र उसकी युवा शक्ति होती है। क्योंकि, यही युवा शक्ति ही है जो जान की कीमत पर भी समाज और राष्ट्र को गौरव के शिखर पर ले जाती है। यही कारण है कि सभी समाज और संस्थाएं हमेशा युवा शक्ति को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करती हैं। निष्क्रिय, गतिशील युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है। इसलिए वेदों ने चरैवेति, चरैवेति (चलते रहो, गतिशील बनो) का संदेश दिया है। गतिशीलता जीवन है और गतिहीनता मृत्यु है। दुर्गा वाहिनी के दुर्गाओं को लगातार देश के लिए काम करना पड़ता ह उनमें जाग्रति, एकता, शौर्य आदि विभिन्न सद्गुणों के निर्माण के लिए उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों को अपनाना होता है यह स्वाभाविक ही है कि इन दुर्गाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत और काफी सक्षम बनाने दुर्गा वाहिनी की छवि समाज की सुरक्षा के लिए प्रयास करने वाली और संस्कार देने वाली संस्था की होनी चाहिए। इसलिए दुर्गा वाहिनी के लिए बहनों को प्रशिक्षण में भेजा जाता ह दुर्गा वाहिनी की बहनों को बस स्टैंड पर जिला मंत्री उमाशंकर ठठेरा , प्रखंड उपाध्यक्ष रवि प्रजापत , हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक दिलीप सिंह शेखावत के द्वारा बहनों का मुंह मीठा करवाकर रवाना किया गया