एसीबी की कार्यवाही 

एसीबी की कार्यवाही 

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के प्रारंभिक शिक्षा विभाग कार्यालय में कोटा एसीबी की स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार सक्सेना को 50 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने आरोपी से रिश्वत की राशि भी बरामद की है। एसीबी कोटा की स्पेशल टीम के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार सक्सेना ने शिक्षा विभाग में एक शिक्षिका के खिलाफ चल रही विभागीय कार्यवाही की लंबित जाँच में प्रगति करवाने एवं मामले का निस्तारण करवाने को लेकर कोटा निवासी परिवादी से 75 हजार की रिश्वत की मांग की थी । परिवादी के मुताबिक़ 60 हजार रुपये में सौदा तय हुवा ,जिसके बाद परिवादी ने कोटा एसीबी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग सवाई माधोपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी । जिस पर मामले का सत्यापन कराने के बाद आज कोटा एसीबी की स्पेशल यूनिट ने सवाई माधोपुर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यवाही करते हुवे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार सक्सेना को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है । फिलहाल एसीबी की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।