जिला कलक्टर ने किया रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारम्भ

जिला कलक्टर ने किया रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारम्भ


सवाई माधोपुर, 20 फरवरी। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा संयुक्त रूप से रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट-2023 का शुभारम्भ जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने सोमवार को इन्दिरा मैदान में फीता काटकर किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि दो विभागों के संयुक्त प्रयास से रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का आयोजन होने से हस्तशिल्प, हथकरघा, राजीविका, एनयूएलएम समूह के सदस्यों द्वारा हाथों से निर्मित उत्पादों के क्रय हेतु उचित मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले को रोचक एवं मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि मेले में राज्य भर से महिला स्वयं सहायता समूहों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्प, खादी संस्थाओं द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा। मेले में आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूड़ियां, जर्मन केमिकल, लकड़ी के खिलौने, ब्लैक टेराकोटा, मार्बल आईटम, कड़ाईदार ड्रेस, कोटा डोरिया, पूजन-पोशाक सामग्री, पर्दे, पर्स, बैग, पायदान, नमदे, बैडशीट, शॉल, जूतियां, लैदर एण्ड रेगजीन उत्पाद, बन्धेज, लहरिया, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, आचार-मुरब्बा, पापड़-मंगोड़ी, मसाले, नमकीन, रेडिमेड गारमेन्टस, घरेलू उपयोग सामग्री एवं अन्य हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद उचित दर पर खरीदे जा सकते हैं। खान-पान, मनोरंजन, चकरी-झूले एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं मेंले के अन्य प्रमुख आकर्षण होंगे। मेले में प्रवेश निःशुल्क है।
इस वर्ष की अमृता हाट बाजार का आयोजन इंदरा मैदान में 20 फरवरी से 24 फरवरी तक स्थानीय तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकें तथा एक अलग पहचान बना सकें। अमृता हाट बाजार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि मेले में लघु उद्यमियों, दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, खादी संस्थानों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जा रहा है।
इस दौरान जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, रीको औद्योगिकी संगठन अध्यक्ष हाजी अब्दुल सलीम, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, हस्तशिल्पी एवं उद्यमी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य उपस्थित रही।
फोटो कैप्शन:- 20 पीआरओ 4 रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला तथा अमृता हाट मेले का फीता काटकर शुभारम्भ करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।