नगर परिषद के मुख्य गेट के बाहर भाजपा पार्षदों का धरना जारी
सवाई माधोपुर विगत 2 माह पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा सभापति विमल चंद महावर को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था तब से आज तक सभापति जेल में बंद है भाजपा के पार्षदों ने कई दफे जिला कलेक्टर महोदय को को लेकर सभापति की बर्खास्तगी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया लेकिन प्रदेश की गूंगी बहरी भ्रष्ट सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी ,सरकार की उदासीनता को देखते हुए भाजपा पार्षदों का क्रमिक धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा
पार्षद संघ के प्रतिनिधि रितेश भारद्वाज ने बताया कि नगर परिषद सभापति विगत 2 महीने से जेल में बंद नगर परिषद की विकास की गति कांग्रेसी बोर्ड में पहले से ही धीमी थी पर अब 2 महीने से नगर परिषद अपने मुखिया के लिए बाट देख रही है खबर है कि सभापति को जमानत मिल चुकी है किंतु सभी नगर परिषद के पार्षद भ्रष्ट सभापति को नगर परिषद परिसर में सभापति की सीट पर बैठने नहीं देंगे नगर परिषद में पट्टे, कन्वर्जन निर्माण की स्वीकृति आदि छोटे बडे कार्य के लिए आमजन को परेशान होना पड़ रहा है हमने जिला कलेक्टर महोदय स्वायत शासन विभाग जयपुर ,मंत्री स्वायत्त शासन विभाग एवं अनेक प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया आज सभी पार्षदों द्वारा जिला संगठन के साथ राजस्थान सरकार के सवाई माधोपुर प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव जी को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने का विचार था किंतु उनके द्वारा आज का दौरा किन्ही कारणों से निरस्त कर दिया गया। जानकारी मिली नगर परिषद के पार्षदों एवं आम जनता के आक्रोश था को देखते हुए शायद कांग्रेस सरकार ने अपनी हठधर्मिता अपना रखी है ऐसी भ्रष्टाचारी असंवेदनशील सरकार के खिलाफ हमारा धरना सभापति की बर्खास्तगी तक जारी रहेगा धरने में आज भाजपा के सभी पार्षद उपस्थित रहे पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन उपनेता हरिमोहन जाट, तनवीर अहमद, चंदन सिंह नरूका, जिनेंद्र शर्मा ,नीरज मीणा रमेश बेरवा. देवेन्द्र शर्मा , पदम जैन. राम सिंह गुर्जर .रितेश भारद्वाज मेघा वर्मा ससुर श्री सुरजीत जी आदि सभी भाजपा के पार्षद सरीक हुए हैं धरने में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग महामंत्री लोकेंद्र आचार्य पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह राठौड़ . जिला मंत्री हरी प्रसाद गुप्ता जिला मंत्री बलवीर सिंह.शहर मंडल अध्यक्ष श्री चरण महावर जी बजरिया मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा जी एवं शहर एवं बजरिया एवं सभी भाजपा मोर्चा जिला मंडल कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित रहे .विक्की राजवंशी सुधीर शर्मा राजेश शर्मा मुकेश गौतम दिनेश दीक्षित दिनेश नाटाणी श्रीराम शर्मा राकेश चंडालिया पंकज जैन विजय मीणा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौधरी कालूराम मीणा डायरेक्टर ओम प्रकाश गौतम भूपेंद्र गौतम प्रणव गौतम लवलेश जयसवाल गौरीशंकर फागना बनवारी जाट मोहनलाल कौशिक दिलीप कुमार ज्यागा धर्मेंद्र कुमार जागा बद्रीलाल गौतम मुकेश मीणा जितेंद्र साहनी केशव शर्मा मुकेश गौतम खेमराज सिंह नीलकमल जैन हरिमोहन शर्मा हरिशंकर सुवालका डॉ मधु मुकुल चतुर्वेदी रवि शर्मा , शहर मंडल एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश सोयल आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने धरने पर आकर भाजपा पार्षदों का समर्थन किया एवं सभापति के बर्खास्तगी की मांग की तथा जब तलक भ्रष्ट सभापति को सीट से हटाया नहीं जाएगा धरना जारी रहेगा।