बजट लीक होना राजस्थान इतिहास का काला दिन - अंकुर मोदी

सीकर। केंद्र सरकार की बजट घोषणा के बाद राजस्थान सरकार ने अपना बजट पेश किया। बजट के पहले 6 मिनट मुख्यमंत्री पुराना बजट पढ़ रहे थे पता चलने पर बजट सत्र के बीच ही सदन को स्थगित कर बजट फिर से शुरू किया गया। इस बीच विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच आज राजस्थान का बजट पेश किया गया। इस बजट को लेकर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं शेखावाटी संभाग प्रभारी, प्रदेश मीडिया संयोजक अंकुर मोदी ने सरकार पर निशाना साधा। अंकुर मोदी ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सदन में बजट की गोपनीयता भंग हुई और फिर भी बजट पेश किया गया यह सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। आज पहली बार प्रदेश में महाविद्यालयो में बजट की लाइव कवरेज दिखाई गई आज प्रदेश का युवा यही सोच रहा है कि आये दिन बजट ऐसे ही पेश होता होगा। पहले कांग्रेस सरकार में पेपर लीक होते थे लेकिन अब उनका खुद का सील पैक बजट लीक हो गया जो निंदनीय है।
इसके साथ ही अंकुर मोदी ने कहा कि यह बजट सिर्फ जुमलों वाला बजट है, मुख्यमंत्री ने बजट के पहले जो बैग दिखाया उसमें सिर्फ जुमले और झांसे भरे हुए थे। कॉंग्रेस सरकार ने युवा, किसान, महिलाओं के साथ सभी वर्गों को ठगा है। कॉंग्रेस ने पिछले बजट में घोषणा की थी कि राजस्थान सरकार महिलाओं को फ्री मोबाइल देगी लेकिन वह योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतरी। सरकार ने सरकारी नौकरीयों में नवीन पद नहीं सृजित किए यह युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। पहले बजट लीक और फिर बजट में सिर्फ झांसे यह राजस्थान के विधानसभा इतिहास का काला दिन है।