पूर्व प्राथमिक शिक्षा संबंधित प्रशिक्षण शिविर का सीडीईओ ने किया अवलोकन
छात्रोपयोगी शिक्षा विभागीय योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
श्रीमाधोपुर।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित पूर्व प्राथमिक शिक्षा से संबंधित तीन दिवसीय सीआरसी लेवल केआरपी प्रशिक्षण का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर रामचंद्र पिलानियां ने निरीक्षण किया | अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पूर्ववर्ती ब्लॉक श्रीमाधोपुर के समस्त पीईईओ एवं आईसीडीएस विभाग से सभी महिला पर्यवेक्षकों ने भाग लिया | प्रशिक्षण का मुख्य विषय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शुरू हो रही नई शैक्षिक व्यवस्था में पूर्व प्राथमिक शिक्षा हेतु आंगनबाड़ियों के शैक्षिक उन्नयन हेतु किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी गई | इसी के साथ निपुण भारत अभियान, स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम, आंगनबाड़ियों में शिक्षण की विभिन्न विधाओं, आंगनबाड़ियों की कार्यप्रणाली एवं विभिन्न अभिलेखों तथा पूर्व प्राथमिक शिक्षा के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई|
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी का परस्पर समन्वय आवश्यक है जिससे विद्यार्थियों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शिक्षा विभाग की तीन फ्लैगशिप योजनाओं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म योजना के सफल संचालन के बारे में संभागियों को विस्तृत निर्देश दिए। पिलानिया ने कहा कि समस्त संस्था प्रधान छात्र कल्याणकारी विभागीय योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग कर विद्यार्थियों को अधिकाधिक लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालीराम रैगर ने ब्लॉक रैंकिंग के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देते हुए न्यून उपलब्धि वाले क्षेत्रों में सतत कार्य करने हेतु निर्देशित किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण केआरपी मक्खन लाल सैनी प्रधानाचार्य महरोली, विनोद कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य कल्याणपुरा एवं महिला सुपरवाइजर श्रीमती किरण मीणा द्वारा प्रदान किया गया | इस अवसर पर कार्यालय के पूर्व कार्मिक अमित कुमार मीणा तथा ओमप्रकाश भिंडा को विदाई दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र चेजारा,विमला यादव,ममता अग्रवाल, राजेश कुमार अंकुर समेत 35 पीईईओ, प्रशिक्षण प्रभारी एवं उप प्राचार्य सरला निठारवाल,समग्र शिक्षा प्रभारी लिपिक सुरेश कुमार महला, घासीराम सैनी, मोहित खैरवा इत्यादि उपस्थित थे।