समयबद्ध तरीके से हो रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण व विस्तारीकरण कार्य: जिला कलक्टर

समयबद्ध तरीके से हो रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण व विस्तारीकरण कार्य: जिला कलक्टर


ब्रिज निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्यो के पूर्ण होने से यातायात होगा सुगम
सवाई माधोपुर, 6 अप्रैल। सवाई माधोपुर शहर में ईपीसी मोड़ पर वर्तमान रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्यो का जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने गुरूवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ अवलोकन किया।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि सवाई माधोपुर शहर के रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रेफिक का दबाव बढ़ने से अक्सर ट्रेफिक जाम की समस्या आमजन, यहां आने वाले पर्यटकों को सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्यो के लिए 43.03 करोड़ की राशि जन प्रतिनिधियों के सहयोग से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की गई है। इसके निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्यो से शहरवासियों, पर्यटकों आदि का पुल पर से जाना सुगम होगा। उन्होंने बताया कि एनएच द्वारा इन कार्यो को 18 नवम्बर, 2022 को प्रारम्भ किया गया था तथा 17 नवम्बर 2024 तक पूर्ण करने की सम्भावित तिथि बताई गई है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सवाई माधोपुर शहर से गुजर रहे पुराने एनएच 116 एवं नवीन एनएच 552 एक्टेंशन के रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण एवं विस्तारीकरण कार्यो में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए ताकि ओवर ब्रिज पर अक्सर होने वाले ट्रैफिक जाम से आमजन एवं पर्यटकों को मुक्ति मिले।
उन्होंने इस दौरान नेशनल हाईवे के अभियंताओं को अगले सप्ताह भूमि अधिग्रहण कार्यों में आ रही बाधा के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं भूमि स्वामियों के साथ बैठक आयोजित कर इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने बताया कि जिन भू-स्वामियों की जमीन का उक्त कार्यो हेतु अधिग्रहण किया जाएगा उनको सरकार द्वारा उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान जेवीवीएनएल एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को उनकी लाइनों को आवश्यकतानुसार व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति में आवश्यक कठिनाई ना हो इस संबंध में पूर्ण सावधानी बरती जाए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को पुल निर्माण कार्यों के दौरान सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त ना हो इसके लिए पूर्व में ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सीताराम मीणा, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल सतीश कुमार अग्रवाल, नेशनल हाईवे के अधिशाषी अभियंता जेपी गोवर्धन, सहायक अभियंता अभिनव धायल, नगर परिषद की सहायक अभियंता नीलम कोठारी, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 6 पीआरओं 1 से 3 पुल निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।