नेशनल एरोनॉटिक्स ओलम्पियाड हैदराबाद में विजय हुई छात्रओं का किया सम्मान
चूरू। अग्रसेन नगर स्थित अल्केमी स्कूल (यूरो किड्स) में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड साइंस ओलम्पियाड, हैदराबाद द्वारा आयोजित परीक्षा में विजेता विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया।
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड साइंस ओलम्पियाड की हैदराबाद में हुई परीक्षा में विद्यालय के कक्षा 2 से 8 तक के 41 विद्यार्थिओं ने भाग लिया था। उन्हीं में से 4 विद्यार्थिओं को गोल्ड मेडल मिला और शेष सभी विद्यार्थियों को पार्टिसिपेशन सार्टिफिकेट मिले है। गोल्ड मैडल विजेता विधार्थी क्रमशः अरनव कुमार बुड़ानिआ (कक्षा 2) दक्ष झाझरिआ (कक्षा 4), महिका ( कक्षा 5), यशस्वी भारद्वाज (कक्षा 6) है। इन सभी की आल इंडिया में रेंक भी क्रमशः 52, 74, 79 और 241 रही। प्रधानाध्यपिका अनामिका शर्मा ने विजेता विद्यार्थिओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। संस्था प्रधान डॉ. रविकांत शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की।