सैंकड़ो लोगों ने प्रदर्शन कर जताया शिक्षकों के निलंबन का विरोध
सुजानगढ़ (नि.सं.)। पीसीबी स्कूल के शिक्षकों के निलंबन के विरोध में सर्वसमाज सड़कों पर उतर आया है। इस हेतु लोहिया स्टेडियम में सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और वहां से निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान डीएसपी रामप्रताप विश्नोई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता सतर्कता के तौर पर रैली के साथ रहा। दूसरी ओर उपखंड कार्यालय पर सैंकड़ों लोगों ने नारेबाजी की। शिष्टमंडल में कुंदनमल पुनिया, विजय चैहान, रिछपाल बिजारणिया, भीमसिंह आर्य, हरीसिंह, भंवरलाल गिलाण, पार्षद हरीओम खोड़, अनिल मिश्रा, पार्षद तनसुख प्रजापत, नरेंद्र भाटी, कमल दाधीच, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष जय श्री दाधीच, बगड़िया परिवार के प्रतिनिधि पवन कुमार तोदी, बनवारी गुरू, शिक्षक नेता दाउलाल त्रिवेदी, शिक्षक नेता राजेश गौड़, खुशीराम चांदरा सहित अनेक लोग शामिल रहे। जिन्होंने उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शिक्षकों का निलंबन तुरंत प्रभाव से वापस लिया जावे और मामले की निष्पक्ष जांच की जावे। इस दौरान नरेंद्रसिंह भाटी, रिछपाल बिजारणिया, विजय चैहान आदि ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा है, तो ऐसे में अधिकारी तुरंत प्रभाव से कार्यवाही क्यों नहीं करते। वहीं डीएसपी रामप्रताप विश्नोई और कुछ लोगों के बीच कहासुनी भी हुई। शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने बाजार बंद करने, आंदोलन को और ज्यादा उग्र करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान जिद बहस के बाद उपखंड अधिकारी ने जिला कलक्टर को फोन किया और बताया कि मेरे पास सैंकड़ों लोग एकत्रित हैं, जो निलंबन वापस लेने की मांग की। जिस पर जिला कलक्टर ने जल्द समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस पर सभी लोग प्रदर्शन स्थगित कर चले गए। दूसरी ओर मामले में आत्महत्या करने वाले छात्र रजाक मोयल के पीड़ित परिवार की ओर से दिया जा रहा धरना समुचित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है।