कायनात बेगम को विधवा पेंशन एवं बच्चे को पालनहार योजना का मिलेगा लाभ

कायनात बेगम को विधवा पेंशन एवं बच्चे को पालनहार योजना का मिलेगा लाभ


सवाई माधोपुर, 12 मई। पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत खिरनी निवासी कायनात बेगम ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र खिरनी में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर एवं शिविर प्रभारी कृष्ण मुरारी मीना को प्रार्थना पत्र देकर विधवा पेंशन स्वीकृत करवाने की गुहार लगाई।
इस पर उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैंप प्रभारी को प्रार्थी कायनात बेगम को विधवा पेंशन का लाभ दिलाने के आदेश दिए। प्रार्थी के दस्तावेजों की जांच के दौरान विभागीय कार्मिक शहबाज आलम ने उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी को अवगत कराया कि कायनात बेगम न केवल विधवा पेंशन की पात्र है, बल्कि इसके साथ-साथ पालनहार योजना के लिए भी पात्र है। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने विभागीय कार्मिक शहबाज आलम, शिर्वानी से कायनात बेगम के दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर उसको विधवा पेंशन तो उसके बच्चे के लालन पोषण के लिए पालनहार योजनाओं के लाभ का प्रमाण पत्र जारी करवाकर हाथों-हाथ कायनात बेगम को दे दिए।
प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में एक साथ दो-दो काम होने पर कायनात बेगम ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया और कहा कि यह शिविर जरूरतमंदों के लिए बहुत लाभकारी है।
फोटो कैप्शन:- 12 पीआरओं 5 विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना के लाभ का प्रमाण पत्र देते उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर एवं अन्य विभागीय कार्मिक।