एसडीआरएफ की टीमों को भी हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखें -कलक्टर - जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई  आपदा प्रबंधन की बैठक

एसडीआरएफ की टीमों को भी हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखें -कलक्टर - जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई  आपदा प्रबंधन की बैठक


अलवर। जिला कलक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को जिले के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान के अनुरूप तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के आदेश दिए। उन्होंने एसडीआरएफ की टीमों को भी हर आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को ढीले तारों को दुरूस्त करावे। साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बैकअप प्लान भी तैयार रखे। उन्होंने सभी महत्वपूर्ण विभागों को निर्देशित किया कि वह अपना कंटेंजेन्सी प्लान तैयार करे व उन्हें अवगत करावे। उन्होंने सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, सिविल डिफेन्स विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में निचले इलाकों में जल भराव के स्थानों को चिन्हित करे व आपात स्थिति से निपटने हेतु संबंधित राहत बचाव टीमों को जरूरी संसाधनों के साथ तैयार रखें।
उन्होंने जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में समस्त तैयारियों को समयबद्घ रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि असुरक्षित सरकारी भवनों को चिहिन्त करें तथा संबंधित विभाग इन असुरक्षित कार्यालयों को शिफ्ट करें। उन्होंने निर्देश दिये कि आपात स्थिति से निपटने हेतु मिट्टी के कट्टे भी पहले से ही तैयार रखे। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि भण्डार में रखी जाने वाली महत्वपूर्ण सामग्री को तैयार रखने व सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करावे। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जीवन रक्षक दवाओं व अन्य महत्वपूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जरूरी संसाधनों की जांच की जाए व वाहनों की व्यवस्था रखे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपात स्थिति में महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के नाम व फोन न बर आमजन को स पर्क करने के लिए उपलब्ध कराए एवं इसका प्रचार-प्रसार करावे।
बैठक में एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम शहर नवीन यादव, सहायक कलक्टर अलवर नवज्योति कावरिया, डीएसओ जितेन्द्र सिंह नरूका, नगर परिषद आयुक्त मनीष कुमार फौजदार, यूआईटी सचिव अशोक कुमार योगी, सीएचएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियन्ता संगीत कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने की आमजन से अपील: 
मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से आंधी-तूफान और बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान के मद्देनजर जिला कलक्टर पुखराज सेन ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा नहीं करने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है।