बीबीरानी में नारी चौपाल का हुआ आयोजन
बडी संख्या में महिलाओं की रही सहभागिता, नारी चौपाल में महिलाओं से जुडी योजना, नियम, अधिनियमों की जानकारी की प्रदान
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर जिले में किए गए नवाचार नारी चौपाल के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के साथ कोटकासिम ब्लॉक के बीबीरानी में नारी चौपाल का भव्य आयोजन हुआ।
जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने नारी चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि लिंगानुपात के स्तर को सुधारने के लिये जिले मे होने वाली नारी चौपालों का योगदान रहेगा। नारी चौपालों के आयोजन से सामाजिक सोच में परिवर्तन होगा व भ्रूण हत्या, लिंग जांच जैसे अपराध होने से रूकेंगे। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी। साथ ही उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही भी हो पायेगी।
प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी ने महिलाओं को अपने हक के लिये स्वयं आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज की कुप्रथाओं को समाप्त कर महिलाएं आगे आये एवं समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाए तथा महिला जनप्रतिनिधि अपने कार्यों को अच्छी तरह समझकर उनका बेहतर क्रियान्वयन करें।
उपखण्ड अधिकारी कोटकासिम रामकिशोर मीणा ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान कर उन्हें अग्रिम पंक्ति में लाया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा संचालित चिरंजीवी योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना, शुभ शक्ति योजना, जनाधार पंजीकरण आदि योजनाओं के बारे में बताया।
महिला अधिकारिता विभाग उपनिदेशक ऋषिराज सिंगल ने घरेलू हिंसा रोकथाम, वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र, व बाल विवाह रोकथाम व महिला अधिकारिता विभाग की योजनाएं शिक्षा सेतु योजना सहित सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। नारी चौपाल में महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित कार्यक्रम व कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा विभागीय योजनाओं की स्टॉल्स के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया एवं प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण कर प्राप्त परिवादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को घूंघट मुक्त अलवर की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।