जैन मुनि के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग, निकाला मौन जुलूस

सुजानगढ़ (नि.सं.)। कर्नाटक में जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या को लेकर स्थानीय जैन समाज में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। इसके विरोध में मंगलवार को श्री दिगम्बर जैन समाज ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रोष जताते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ चौधरी को ज्ञापन सौंपे। मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया कि मौन जुलुश श्री दिगम्बर जैन मंदिर से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। जुलुश में काफी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने शामिल होकर घटना के प्रति रोष व्यक्त किया। पाटनी ने बताया कि इस मामले में सकल जैन समाज ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन में अवगत करवाया कि कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी मुनिराज की 5 जुलाई को निर्मम तरीके से हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिए, जिससे संपूर्ण भारत में नही पूरे विश्व के जैन समाज में रोष व्याप्त है। श्री दिगम्बर जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा देश भर में जैन साधुओं की सुरक्षा को लेकर ठोस नीति निर्धारण किया जावे। बगड़ा ने बताया कि जबसे घटना घटी है जैन समाज के हर घर में दुख का माहौल बना हुआ है। इसलिए निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक में चलाया जाए, जिससे जल्दी ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
एडीएम भागीरथ साख को ज्ञापन सौंपते वक्त विमल कुमार पाटनी, लालचंद बगड़ा, संतोष गंगवाल, सुरेंद्र बगड़ा, जयप्रकाश बगड़ा, पारसमल सेठी, सरोज पांड्या, चंचल गंगवाल, वीरेंद्र पाटनी, सुशील पहाड़िया, विजय कुमार पाटनी, पार्षद उषा बगड़ा, ललिता देवी बगड़ा, मैना देवी पाटनी, मीनू देवी बगड़ा, मंजू देवी बाकलीवाल, पायल सेठी, निशा पांड्या, रिंकू गंगवाल, शकुंतला बगड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद मौजूद थे।