अवैध राशि देने से मना करने पर दुकान को लगाई आग..
आग से करीबन 5 लाख रूपये से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया..
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज,आरोपियों को किया गिरफ्तार..
उदयपुरवाटी।
कस्बे के जमात स्थित श्री दादू हाईट्स कॉम्पलेक्स में दुकान नम्बर 4 किराणा की दुकान में बदमाशों ने आग लगाकर लाखो रुपये का नुकसान पहुंचा दिया। दुकान मालिक व दुकानदार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। दुकानदार प्रमोद सैनी ने थाने में रिपोर्ट के अनुसार बुधवार रात्रि करीबन 9 बजे दुकान पर मनोज पुत्र प्रकाश जाति माली निवासी कुआ भाटावाला, वार्ड नम्बर 33, तथा महेश पुत्र सुल्तान जाति बलाई निवासी वार्ड नम्बर 31. दुकान पर आये तथा आते ही उसने गाली गलौच की तथा धमकी दी कि और दस हजार रुपये प्रतिमाह मांग की दुकानदार के पैसे न लौटाने पर दुकान को आग लगा देने की धमकी दी व दुकानदार पर थाप मुक्को से मारपीट करने लग गया। तभी दुकान पर खडे कॉम्पलेक्स के मालिक धनश्याम उर्फ बबलू स्वामी ने समझाया तो उक्त मनोज वहाँ से चला गया तथा जाते समय धमकी देकर गया कि उसे राशि नही दी है, इसका जल्दी ही परिणाम भुगतान होगा तथा इसके बाद दुकानदार रात्रि करीबन 10 बजे दुकान बन्द करके अपने घर चला गया। इसके बाद सुबह करीबन 3 बजे कॉम्पलेक्स के ऊपर फ्लैट्स में रहने वाले परिवार ने फोन कर बताया कि दुकान से आग का धुंआ निकल रहा है तथा उसने 3-4 व्यक्ति दुकान के सामने से भागते हुए देखा। जिस सूचना पर दुकानदार व कॉम्पलेक्स के मालिक धनश्याम स्वामी तथा अन्य व्यक्ति दुकान पर आये तथा दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान का किराणे का सामान, हिसाब के लिये रखा गया लैपटोप, सी.सी.टी.वी. कैमरे के लिये लगाई गई एल.ई.डी., सी.सी.टी.वी. सैटअप, लाखो रुपये का किराना का सामान व नकदी जलकर खाक हो गया, जिस की पुलिस थाना उदयपुरवाटी को सूचना करने पर थाने का जाप्ता भी मौका मुआवना किया जिसके बाद सुबह थाने में स्थानीय लोग सैकड़ो की संख्या में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये मांग की। जिसके पर आरोपी तहसील के सामने पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में तेल डलवा रहे थे जिनको स्थानीय लोगो व पुलिस ने दबोच लिया 2 नामजद व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बॉक्स-
इन आरोपीयो में से एक आरोपी पर मारपीट कर संगीन मारपीट की धमकी का मामला भी दर्ज हुआ..
अनिल सैनी पुत्र गोपालराम वार्ड न 34 ने थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया। जिसमे बताया कि रात्रि करीबन 9 बजे अनिल सैनी मोटरसाइकिल से राजकीय चिकित्सालय उदयपुरवाटी से घर पर जा रहा था, तभी जमात में पहुँचा तो नायरा पैट्रोल पम्प के सामने मनोज पुत्र प्रकाश जाति माली निवासी कुआ भाटावाला हाल निवासी नर्सरी के पास इन्द्रपुरा मिला तथा शराब के लिये पैसे की माँग की जिस पर अनिल ने मनोज को पैसे देने से मना कर दिया तो उसने अनिल के साथ थाप मुक्कों से मारपीट की तथा जेब से जबरन 300 रुपये निकालकर ले गया, जिस पर अनिल जैसे तैसे वहाँ से छुटाकर अपने घर चला गया तथा करके मुझे जान से मारेगा। वहाँ से जाते समय उक्त मनोज ने अनिल को धमकी दी कि उसके साथ जल्दी ही संगीन मारपीट की जाएगी।इसलिये आरोपियों को कठोर कार्यवाही की जाए।