खराब सड़कों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार कांग्रेस के गड्ढे भर रही भाजपा सरकार: दिया कुमारी

-
जयपुर टाइम्स
जयपुर(कासं.)। राजस्थान में खराब सड़कों का मामला गुरुवार को विधानसभा में उठाया गया। बस्सी क्षेत्र की सड़कों को लेकर हुई चर्चा के दौरान उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने विधायक लक्ष्मण मीणा की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। दिया कुमारी ने कहा कि बस्सी विधानसभा क्षेत्र में कुल 111 सड़कें गारंटी अवधि में आती हैं। इनमें से 63 सड़कों की मरम्मत संवेदकों ने बिना किसी नोटिस के पूरी कर दी, जबकि शेष 48 सड़कों की मरम्मत नोटिस जारी करने के बाद करवाई गई।
गहलोत सरकार पर साधा निशाना:
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकार के समय बनी सड़कों की हालत बेहद खराब थी। लेकिन अब सरकार एक्टिव होकर मरम्मत करवा रही है और 'सेवा ऐप' के जरिए से इनकी निगरानी भी की जा रही है। दिया कुमारी ने आश्वासन दिया कि सरकार सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और जल्द ही आवश्यक मरम्मत करवाई जाएगी। कांग्रेस शासन के दौरान निर्मित सड़कों में कोई गुणवत्ता नहीं थी। ऐसे में प्रदेश में खराब सड़कों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। लेकिन हम उन सभी सड़कों को दुरुस्त कर रहें और पूरी तरह से निर्माण कार्यों पर ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में अब जो भी सड़कें बनेंगी, वो पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण होंगी।