प्रधानमंत्री मोदी का जयपुर दौरा: पूर्वी राजस्थान को मिलेगा जल संकट से राहत
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (PKC-ERCP) का शिलान्यास करेंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। यह प्रधानमंत्री का नौ दिनों में दूसरी बार जयपुर दौरा है। इससे पहले, उन्होंने 9 दिसंबर को 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' का उद्घाटन किया था।
प्रधानमंत्री सुबह 11:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए सांगानेर के दादिया सभा स्थल पर पहुंचेंगे। वे विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद परियोजना का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
परियोजना का महत्व:
PKC-ERCP परियोजना राजस्थान की तीन प्रमुख नदियों - पार्वती, कालीसिंध और चंबल - को जोड़ने की योजना है। इससे पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, सवाई माधोपुर, भरतपुर समेत 21 जिलों को जल संकट से राहत मिलेगी। यह परियोजना 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में तैयार की गई थी।
मध्यप्रदेश के साथ समझौता:
इस परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच जल शक्ति मंत्रालय की उपस्थिति में एमओयू हुआ था। हालांकि, इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। गहलोत सरकार ने 2023 में इसके लिए बजट भी निर्धारित किया था, लेकिन कार्य अब शुरू हो रहा है।
यह परियोजना न केवल जल संकट दूर करेगी, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी भी उपलब्ध कराएगी, जिससे क्षेत्र का विकास और बढ़ेगा।