रोहित गोदारा गैंग की सुधा इटली से गिरफ़्तार एजेंसी

नई दिल्ली। रोहित गोदारा गैंग की सक्रिय सदस्य और कुख्यात गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई की पत्नी सुधा कंवर को इटली के ट्रेपानी शहर के सिसली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को सुधा कंवर के सिसली क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इंटरपोल को रेफरेंस लेटर भेजा गया, जिसके तहत इटली की स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुधा कंवर को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व में भी अमरजीत बिश्नोई की गिरफ्तारी:
यह पहली बार नहीं है जब सिसली में कार्रवाई हुई हो। इससे पहले सुधा के पति अमरजीत बिश्नोई को भी इसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। अब दोनों को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रंगदारी और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय:
सुधा और अमरजीत मिलकर धनी व्यक्तियों से रंगदारी मांगते थे। रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी और अन्य हिंसक अपराधों की योजना बनाते थे। सुधा का नाम राजू ठेहट हत्याकांड में भी सामने आया था, जिसमें उसने शूटरों को धनराशि और हथियार मुहैया कराए थे।
जमानत पर रिहाई के बाद इटली भागी सुधा:
5 फरवरी 2023 को सुधा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद 10 अक्तूबर 2023 को वह टूरिस्ट वीजा पर शारजाह के रास्ते इटली भाग गई। अब इटली से गिरफ्तारी के बाद उसे भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है।