विज्ञान मेले से विद्यार्थियों में नवीन वैज्ञानिक दृष्टिकोण का होता है विकास

- एस.के मेमोरियल स्कूल में विज्ञान मेला आयोजित
जयपुर टाइम्स
चूरू(निस)। स्थानीय एस.के मेमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में गुरुवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 60 मॉडल प्रदर्शित किए। विद्यालय प्रबंधक एल. एन. इन्दोरिया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। संस्था प्रधान अनिल शर्मा व राजीव शर्मा ने बताया कि विज्ञान दिवस पर विज्ञान मेले के आयोजन से विद्यार्थियों में नवीन वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। शर्मा ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस मेले में जूनियर सेक्शन में कक्षा 4 की सुहासिनी ने प्रथम, कक्षा 4 की पलक व कक्षा 5 जागृति ने द्वितीय, कक्षा 3 के हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर सेक्शन में कक्षा 7 के फरहान ने प्रथम, कक्षा 7 के फलहा ने द्वितीय व कक्षा 6 के अकरम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर दीपक, अंकिता, नारायण, पूजा, सरिता, अन्नू, किरण, अंकित, जुबेर, विजय, प्रमिला, मिनाक्षी, पूनम, अर्चना, सुमित्रा, ज्योति, आयशा, अफशाना, पूनम व कमला सहित बड़ी संख्या में स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।