गुड टच बैड टच कार्यशाला का आयोजन

गुड टच बैड टच कार्यशाला का आयोजन


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर(निस)। शहर के बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में महिला अधिकारिता विभाग और इनाया फाउंडेशन की और से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित गुड टच बैड टच कार्यशालाओं में करीब 300 छात्र छात्राओं को सरदारशहर थाने में स्थापित इनाया फाउंडेशन क़े महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की विधि सलाहकार इंद्रा कुमारी और सामाजिक सालाहकर तारा शर्मा और ऐडवोकेट ऋतु ने महिला सहायता सलाह केंद्र की ओर से महिलाओं क़े साथ होने वाले अपराधों में की जाने वाली सहायता क़े बारे में विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि इनाया फाउंडेशन को 2017 से झालावाड़ ज़िला प्रशासन कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी की पहल समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर इनाया फाउंडेशन को अब तक 15 बार ज़िला स्तर पर और 3 बार राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम क़े माध्यम से अब तक करीब 18 जिलों क़े 350000 छात्रों -छात्राओ, टीचर्स, प्रिंसिपल और पेरेंट्स को जागरूक किया जा चुका है और अब बाकी जिलों के छात्र-छात्राओं तक पहुँचकर उनको जागरूक करने का लक्ष्य है। इनाया फाउंडेशन क़े टीम कोर्डिनेटर रोहित शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में पॉक्सो एक्ट 2012, चाइल्ड हेल्पलाइन न 1098, आत्म रक्षा, बाल विवाह उन्मूलन, वर्चुअल टच जैसे अपराधों से बचाव पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण क़े बाद बच्चों से प्रश्न पूछे गए जिनका सही जवाब देने वालों को कैप, जूट बैग और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।