शाहपुरा जिला संघर्ष समिति द्वारा काले रिबीन बांधकर विरोध दर्ज कराया
शाहपुरा। विगत 28 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा के जिले का दर्जा भंग करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद से ही शाहपुरा में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। शाहपुरा अभिभाषक संस्था के मार्गदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठन इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। मंगलवार दोपहर को बालाजी की छतरी पर नारेबाजी करके व्यापारियों तथा अन्य लोगों को काले रिबन वितरित किए। जिन्हे बाँह पर बाँध करके विरोध दर्ज कराया।अभिभाषक संस्था सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि अधिवक्ताओं व समिति सदस्यों द्वारा शहर के सदर बाजार, बालाजी की छतरी से व्यापारियों का समर्थन लेते हुए बाजूओ पर काली पट्टी बांधकर जिले का दर्ज़ा हटाने का विरोध जताया। सभी जने जुलूस के रूप में त्रिमूर्ति चौराहा पहुंचे।राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश घुसर भी एकदिवसीय उपवास पर त्रिमूर्ति चौराहे पर बैठे हैं। इस मौके पर समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक भारद्वाज,अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह,सचिव विरेंद्र पत्रिया,कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा, त्रिलोक चंद नौलखा,अनिल शर्मा,रामप्रसाद जाट,आशीष पालीवाल,नमन ओझा,संजय हाड़ा, राहुल पारीक, प्रियेश सिंह यदुवंशी, सोहेल खान, प्रलेख लेखक रमेश चंद्र मालू,स्टांप वेंडर संघ अध्यक्ष भगवान सिंह यादव,रवि उपाध्याय, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, प्रभु सुगंधी, हाजी उस्मान छीपा,राजेश अग्रवाल, मिंकु रवि दत्त पांडरिक, राकेश लोहार मौजूद रहे ।