सुमित्रा चौधरी बनीं अध्यक्ष: ऐसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबऑर्डिनेट सेवा में ऐतिहासिक जीत
जयपुर, 2 दिसंबर।
ऐसोसिएशन ऑफ राजस्थान को-ऑपरेटिव सबऑर्डिनेट सेवा के चुनाव रविवार को नेहरू सहकार भवन में आयोजित किए गए। चुनाव में कुल 329 निरीक्षकों ने मतदान किया, जिसमें सुमित्रा चौधरी ने 264 मतों के साथ 211 मतों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमा चौधरी को 53 मत, प्रेम सिंह चौधरी को 9 और मीनाक्षी चौधरी को 3 मत मिले।
चुनाव प्रक्रिया
सुबह 10 बजे आमसभा में वरिष्ठ सदस्य टीकाराम त्रिवेदी को सर्वसम्मति से प्रोटेम स्पीकर चुना गया। उनके नेतृत्व में 3 सदस्यीय निर्वाचक मंडल का गठन किया गया, जिसमें अल्पना विमल मुख्य निर्वाचन अधिकारी और शिवली सिंह व दर्शना सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हुए।
सुमित्रा चौधरी का संबोधन
चुनाव में विजयी होने के बाद सुमित्रा चौधरी ने निरीक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकारी निरीक्षकों की समस्याओं और हितों के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करेंगी। उन्होंने एकता और सहयोग बनाए रखने की अपील की। साथ ही, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्वाचक मंडल व प्रोटेम स्पीकर का आभार जताया।
सहकारिता क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम:
सुमित्रा चौधरी की जीत को राज्यभर के निरीक्षकों ने सहकारिता क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। यह चुनाव न केवल नेतृत्व का चयन था, बल्कि सहकारिता क्षेत्र में एक नई दिशा स्थापित करने का प्रयास भी है।