आम आदमी पार्टी ने की अलवर को संभाग बनाने की मांग

आम आदमी पार्टी ने की अलवर को संभाग बनाने की मांग

राजगढ़

 राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही नए जिले व संभाग बनाए जाने के बाद आज आम आदमी पार्टी ने अलवर को संभाग बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री को राजगढ़ उपखण्ड अधिकारी  ओमप्रकाश मीना  के मार्फ़त ज्ञापन दिया। आम आदमी पार्टी अलवर लोकसभा अध्यक्ष महेन्द्र मीना ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा नए जिले व संभाग बनाए गए है जिसमे अलवर को संभाग के दर्जा नही देने से आमजन में निराशा है। अलवर व आस-पास के जिलों की जनता को प्रशासनिक कार्यों के लिए भटकना पड़ता है ऐसे में ज्यादातर जनता अपने हक़ से वंचित रह जाती है। जयपुर संभाग द्वारा प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए भी आवश्यक है कि अलवर को संभाग बनाकर कार्यभार कम किया जाए। आम आदमी पार्टी जनहित को प्राथमिकता देते हुए राजस्थान सरकार से मांग करती है कि अलवर को संभाग बनाया जाए ताकि पूर्वी राजस्थान के नागरिकों को लाभ मिल सके महेन्द्र मीना ने बताया की अलवर संभाग में अलवर, खैरथल एवं कोटपूतली - बहरोड़ जिलों को मिलाकर नया संभाग बनाया जा सकता ऐसा करने से तीनों जिलों की जनता को ज्यादा दूरी तय नही करनी पड़ेगी। फिलहाल जयपुर संभाग में होने के कारण आम जन की पहुंच से दूर हो जाता है इसके चलते जनहित कार्य देरी से होते है या नही होते। अलवर संभाग बनने के बाद दूरी तो कम होगी ही इसके साथ जयपुर संभाग का वज़न घटेगा और प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से हो सकेंगे हमें उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि जनहितों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार जल्द अलवर को संभाग के दर्जा प्रदान करेगी।