क्षेत्र में शांति पूर्वक मनाई गई होली और धूलंडी

क्षेत्र में शांति पूर्वक मनाई गई होली और धूलंडी


पाटन ----इस वर्ष दो होली होने के कारण पाटनवाटी क्षेत्र में 6 मार्च को शाम 6:30 बजे होलीका दहन किया गया। वही रंगो एवं भाईचारे का त्योहार होली एवं धूलंडी बहुत हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। पाटन कस्बे के करजो रोड पर स्थित मधुसूदन बादशाह के फार्म पर धूलंडी खेलने के लिए कस्बे के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए तथा एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर हंसी खुशी धूलंडी खेली । कस्बे निवासी बिरजू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय देवकीनंदन स्याणा हाल निवासी सोहनगढ़ गुजरात  40 वर्ष बाद अपने पैतृक गांव में होली का त्योहार मनाया। उन्होंने आपसी प्रेम भाव को देखकर बताया कि त्योहार पर रोनक जब ही बनती है जब लोगों में आपसी भाईचारा और प्रेम रहे। इस दौरान पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, सरपंच मनोज चौधरी, पूर्व सरपंच केदार सैनी, वीरेंद्र कौशिक, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, धिरेन्द्र स्याणा, चंद्रशेखर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र खटाना, दिलीप गोयल, अशोक गुप्ता, उमेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने डीजे की धुन पर ठुमके लगाए। डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने उपस्थित श्रोताओं को हंसी की शेरो शायरी सुना कर उनका मन मोह लिया।