शेखावाटी युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर सीडीईओ जानू ने ली बैठक

शेखावाटी युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर सीडीईओ जानू ने ली बैठक

सीकर । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू ने गुरूवार को जिले में 18-19 अप्रैल को आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर सीडीईओ कार्यालय में जिले के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें महोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा - सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी गायन) शास्त्रीय नृत्य- कथक, भारतनाट्यम, ओडिसी, शास्त्रीय वाद्यन्त्र- सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम,  गिटार, नाटक, चित्रकला, आशु भाषण एवं राजस्थान की दुर्लभ एवं लुप्त कलाएं फड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, भित्तीचित्र, लांगामागणीहार, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग में विद्यार्थियों, युवाओं के अधिकाधिक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। 
बैठक में सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सी.ओ. स्काउट बसंत लाटा, एडीपीसी विक्रम सिंह सहित विद्यालयों, महाविद्यालयों के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के प्रभारी उपस्थित रहे।