कालाना टिब्बा में अनेक परिवारों ने थामा बसपा का थामन

सादुलपुर,। पूर्व विधायक एवं बसपा प्रदेश महासचिव मनोज न्यांगली को बुधवार को सादुुलपुर विधानसभा क्षेत्र के कालाना टिब्बा में सर्वसमाज के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग देने का वादा करते हुए कई परिवारों ने बसपा का दामन थामा। वहीं मनोज न्यांगली का कालाना टिब्बा के ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए न्यागंली ने कहा कि आज वर्तमान समय में राजगढ तहसील और सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक महोदया को आमजन की समय समस्या से कोई लेना देना नहीं है तथा राजगढ में हालात बड़े खराब हैं। लोगों को समय पर पीने का पानी नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती की मनमर्जी हो रखी है। बिजली विभाग में लोगों को समय पर कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं तथा झूठी वीसीआर भरी जा रही हैं। किसानों को कृषि विभाग की कोई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। वर्तमान की सताधारी विधायिक तथा केन्द्र में सत्ताधारी भाजपा सांसद दोनों ही जनता के साथ झूठी और थोथी घोषणाओं के सहारे जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। न्यागंली ने कालाना टिब्बा में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के झूठे और थोथी घोषणाओं से दुखी हुए लोगों को बसपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और इन दोनों पार्टियों को जुमलेबाज पार्टी कहा। और बसपा में शामिल हुए लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वो उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ कार्यकर्तागण जगदीश मेघवाल, झाबरमल मेघवाल, नानकराम, हजारीराम बैजुवा, गिरधारी हवलदार, शिशराम, अजय कुमार, मुन्शीराम, महावीर, भींवाराम, प्रताप, रमेश, हुक्माराम, रोहताश, फतेहसिंह, राजवीर, महेन्द्र, खेमाराम, बिशनाराम, सुरेश, सुभाष सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे। संचालन सत्यवीर मेघवाल विधानसभा प्रभारी बसपा ने किया।
फोटो-06-07पूर्व विधायक एवं बसपा प्रदेश महासचिव मनोज न्यागंली का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करते कालाना टिब्बा के ग्रामीणजन