बच्चों को सर्दी में जर्सी व जूते वितरित
जमवारामगढ़। आंधी पंचायत समिति क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ( इंग्लिश मीडियम) दांतली में सोमवार को कक्षा एक से लेकर आठ तक के करीब 102 बालक - बालिकाओं को संस्था प्रधान महेन्द्र कुमार योगी व एसएमसी अध्यक्ष श्रवण लाल सैनी की अध्यक्षता में गांव के भामाशाहों व विधालय स्टाॅफ के सहयोग से सर्दी के मौसम में जर्सी व जूते वितरित किए गए। जर्सी व जूते पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विधालय का स्टाॅफ, भामाशाह उपस्थित रहे।