भिवाड़ी ग्रेप पाबंदियों के मध्येनजर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शहर में की जा रही विभिन्न गतिविधियां
खैरथल। जिला कलक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता सुधारने हेतु सभी विभागों द्वारा रोजाना भिवाड़ी शहर में विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रेप द्वितीय की पाबंदियों के मध्येनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किए जाकर वायु गुणवत्ता सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।
भिवाड़ी शहर में बीड़ा, नगर परिषद एवं रीको विभाग द्वारा साफ सफाई, एंटी स्मोक गन, वाटर स्प्रिंकल एवं रोड स्वीपिंग मशीन को विभिन्न जगह तैनात कर वायु गुणवत्ता को सुधारने हेतु कार्य किए जा रहे हैं। शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा अजंता चौक तथा बीड़ा कार्यालय के समीप रोड शिपिंग मशीन द्वारा साफ सफाई सहित सेक्टर 1, 2, सेंट्रल पार्क एवं संथालका के पास वाटर स्प्रिंकल द्वारा पानी छिड़काव तथा एसपी के समीप एंटी स्मॉग गन स्थापित की गई। इसी प्रकार रीको द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के समीप साफ सफाई कार्य तथा एंटी स्मोक गन, घटाल, संथालका, चौपानकी, पथरेडी, खुशखेडा पर वाटर स्प्रिंकल द्वारा पानी छिड़काव किया गया। इसी प्रकार बीड़ा द्वारा भी गौरव पथ पर साफ सफाई एवं रंग रोगन का कार्य किया गया तथा आलमपुर स्टेडियम के पास एंटी स्मोक गन स्थापित की गई।