जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, कलाकारों ने बांधा समां

जयपुर टाइम्स
जयपुर(कासं.)। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ ही जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 का धूमधाम से आगाज हुआ। होटल क्लार्क्स आमेर में उद्घाटन सत्र सूफी और फोक संगीत के सुरों से सजा, जिसमें नामी कलाकारों ने अपने अनूठे अंदाज में प्रस्तुति दी। मशहूर की बोर्ड वादक अभिजीत पोहनकर ने अपनी विशेष प्रस्तुति द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट के जरिए 13वीं-14वीं शताब्दी के सूफी संत अमीर खुसरो की रचनाओं को संगीतबद्ध किया। उन्होंने छाप तिलक सब छीनी से लेकर मन कुन्तो मौला जैसे सूफी गीतों को अपने तरीके से संगीतबद्ध जीवंत कर दिया। फ्यूजन बैंड दास्तान लाइव ने कबीरा खड़ा बाजार में के तहत झीनी-झीनी बीनी चदरिया, मन लागो यार फकीरी में और साहिब मेरा एक है जैसे गीतों के साथ समां बांध दिया। बैंड के संस्थापक अनिर्बान घोष ने कहा कि हम कबीर के प्रेम और एकता के संदेश को संगीत के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। जयपुर में इसे प्रस्तुत करना हमारे लिए गर्व की बात है।