खनन क्षेत्र में नया कीर्तिमान: राजस्थान खान विभाग का ऐतिहासिक राजस्व संग्रहण

जयपुर, 1 अप्रैल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान खान विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9202.50 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह 23.35% की वृद्धि के साथ गत वर्ष की तुलना में 1742.02 करोड़ रुपये अधिक है। प्रमुख शासन सचिव खान एवं भूविज्ञान टी. रविकान्त ने बताया कि यह अब तक का सर्वाधिक वार्षिक राजस्व संग्रहण है।
उन्होंने बताया कि खनिज ब्लॉकों की रिकॉर्ड नीलामी, नई खनिज नीति और एम-सैंड नीति के चलते यह उपलब्धि संभव हुई। मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में राजस्थान देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
राजस्व संग्रहण में एसएमई जयपुर वृत अव्वल रहा, जबकि राशि की दृष्टि से भीलवाड़ा वृत ने सर्वाधिक 2257.74 करोड़ रुपये का योगदान दिया। जयपुर वृत में 1140.69 करोड़, अजमेर वृत में 751.51 करोड़, उदयपुर में 1132.94 करोड़ और जोधपुर में 1343.28 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ।
जयपुर एमई श्याम कापड़ी ने 180.09 करोड़ रुपये की वसूली कर पहला स्थान प्राप्त किया। झुंझुनू, अलवर, सीकर, टोंक, कोटपूतली, नीम का थाना और दौसा में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। निदेशक माइंस दीपक तंवर के अनुसार, राजस्थान खनन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा है।