राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर अन्त्योदय शिविर में योजनाओं का लाभ वितरित 

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर अन्त्योदय शिविर में योजनाओं का लाभ वितरित 

जयपुर टाइम्स  
जयपुर (कासं.): दौसा में राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अन्त्योदय शिविर में उद्योग व वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें अन्त्योदय की भावना के साथ काम कर रही हैं, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।  

कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाएं देश के 140 करोड़ लोगों को सशक्त करने का माध्यम बनी हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, 80 लाख लोगों को मुफ्त अनाज, जनधन खातों के जरिए बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच और मुद्रा योजना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है। JAM (जनधन, आधार, मोबाइल) प्रणाली के जरिए योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।  

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों और स्ट्रीट वेंडर्स को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन योजना के तहत 47 दिव्यांगों को स्कूटी, 246 को अंग उपकरण और 12 बच्चों को एचआई व खेल किट वितरित की गईं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत वेंडर्स को ऋण चेक प्रदान किए गए।  

इस अवसर पर बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, दौसा जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, और जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा समेत कई अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।