रोजगार उत्सव में सीएम का विपक्ष पर निशाना: "डायरी-पेन रखो, हमारा हिसाब लिखते जाओ"; युवाओं से गुमराह करने वालों से सतर्क रहने की अपील

जयपुर में आयोजित रोजगार उत्सव कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी युवाओं के सपनों को पूरा करने का प्रयास नहीं किया और अब हमारे कामों पर सवाल उठा रहे हैं।
सीएम ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा, "डायरी और पेन लेकर हमारे रोजगार और विकास कार्यों का हिसाब लिखते जाओ। हमने जनता से हर साल काम का हिसाब देने का वादा किया है।"
युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने अपील की कि गुमराह करने वालों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि ये लोग युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकते और झूठे वादों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने रोजगार को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और युवाओं को बेहतर अवसर देने का भरोसा दिलाया।