विराट टैलेंट सर्च एग्जाम की ओएमआर शीट जांच का कार्य हुआ पूर्ण, सम्मान समारोह कार्यक्रम 5 जनवरी को

विराट टैलेंट सर्च एग्जाम की ओएमआर शीट जांच का कार्य हुआ पूर्ण, सम्मान समारोह कार्यक्रम 5 जनवरी को

विराटनगर। विराट टैलेंट सर्च एग्जाम की ओएमआर शीट का कार्य गुरुवार को पूर्ण हो गया।व्याख्याता रमेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि पारितोषिक कार्यक्रम तथा भामाशाह सम्मान समारोह 5 जनवरी को प्रजापति छात्रावास पंचवटी आश्रम के पास विराटनगर में रखा गया है। जिसमें आठ तहसीलों के बच्चे और समाज बंधु उपस्थित होंगे और वरीयता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक रूप में नगद राशि के रूप में पुरुस्कृत किया जाएगा।कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर 11000 रुपए, द्वितीय 5100 रुपए ,तृतीय 3100 रुपए चतुर्थ 2100 तथा पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रू इसी प्रकार कक्षा 12 में प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 11000 द्वितीय स्थान को 5100 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 3100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुम्हार पूर्व सरपंच पापड़ी ने बताया कि छात्रावास जमीन क्रय में सहभागिता निभाने  वाले सभी भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। समिति के सदस्यों द्वारा भामाशाहों को आमंत्रण पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं।कार्यक्रम को लेकर लगभग पूर्ण तैयारी कर ली गई है। अध्यापक सीताराम आगर ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन मिलता है और वें अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। प्रतिभागियों और समाज के लोगों में कार्यक्रम के प्रति उत्साह भी दिखाई दे रहा है।इस दौरान नन्छूराम कुम्हार, बृज बिहारी कुहाड़ा, अशोक बरवाड़ा, देशराज बागावास चौरासी, अशोक कुदालिया, मुकेश कुम्हार पापड़ी, अध्यापिका संतोष देवी, अध्यापक सीताराम आगर, व्याख्याता बृजमोहन, मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापत, विशंभर दयाल डहरा,नीरज, रिंकू, सुरेश,पंकज सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।