नव वर्ष स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

जमवारामगढ़। क्षेत्र में नव वर्ष के उपलक्ष पर जमवारामगढ़ नाई की थड़ी, दीपोला, जमवारामगढ़, खराना, खवारानीजी सहित एक दर्जन ग्राम पंचायतों में नव वर्ष स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में डॉ. बी आर. अंबेडकर जयंती समारोह समिति के जिलाध्यक्ष सूरज मल बुनकर, भाजपा नेता प्रदेश मिडिया प्रभारी पंचायत राज प्रकोष्ठ एवं बलाई समाज विकास समिति के महासचिव एच.एस. परिडवाल, अंबेडकर जयंती समारोह समिति के जिला पदाधिकारी ललित वर्मा, मोहनलाल बुनकर एवं गोदाराम अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नाई की थोड़ी में मोहनलाल बुनकर व राजू नेता, दीपोला में परिड़वाल निवास, खराना में कानाराम एवं खवारानीजी में भगवान सहाय प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में नव वर्ष स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच साईवाड़ राजेंद्र बुनकर, पूर्व सरपंच छुट्टन लाल बुनकर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल लाल बुनकर, गोदाराम, नाथूलाल जाटावट अध्यापक, बाबूलाल टोडालड़ी, युवा नेता बी.एल.मानावत सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग नव वर्ष स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।