भोजपुर कांगसो का खेड़ा में चारागाह भूमि एवं खेल मैदान पर अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन
खेल मैदान पर कई सालों से अतिक्रमण
भीलवाड़ा/ शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भोजपुर के कांगसों का खेड़ा में स्थित देवनारायण की बनी व चरागाह की भूमि, एवं खेल मैदान पर दबंग लोगों के अतिक्रमण को लेकर अविनाश जीनगर एवं रामजस गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ढिकोला उप तहसील में एवं उपखण्ड के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन में बताया कि देवनारायण की बनी व चरागाह भूमि, एवं खेल मैदान पर दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर के कृषि कर रहे हैं और अवैध बाड़ा बनाकर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण भी बना दिए हैं। जिससे ग्रामीणों के मवेशियों को चराने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सभी ग्रामीणों ने चरागाह भूमि व देवनारायण की बनी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए ढिकोला उप तहसील मैं नायब तहसीलदार गेंगा राम मीणा एवं सूचना मिलने पर संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा से प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में देवनारायण की बनी चारागाह एवं स्कूल मैदान से अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की मांग की है। शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन देते समय रामजस गुर्जर नटवर सोलंकी ग्रामीण रामस्वरूप, शंकरलाल, राजाराम, शैतान गुर्जर, नंदा, हरदयाल, रामकिशन, सुखदेव, कन्हैया लाल, देवकीनंदन, रामलाल, हरी राम, और कैलाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।